जमशेदपुर।
आयकर विभाग 24 जनवरी 2020 संध्या 4 बजे से माइकल जॉन ऑडिटोरियम बिस्टुपुर में विभिन्न व्यापारिक संगठनो, बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि, विभिन्न चैम्बर्स, व्यापारिक एसोसिएशन व अन्य एसोसिएशन जैसे इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, स्कूल्स एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, टैक्स बार एसोसिएशन, आदित्यपुर स्माल स्केल एसोसिएशन, ड्रग्स एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, जियाडा, चार्टर्ड एसोसिएशन एंड सोसाइटी आदि के प्रतिनिधियों और प्रतिभागियों के साथ एक आउटरीच कार्यक्रम करने जा रही है । आयकर विभाग में वर्तमान में आये संशोधन और सुधारों, एडवांस टैक्स, टीडीएस, कैपिटल गेन आदि में हुए परिवर्तन पर वृहत चर्चा आउटरीच प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य है। इस कार्यक्रम में वर्तमान में कर की वस्तुस्थिति पर भी चर्चा की जायेगी।
Comments are closed.