जमशेदपुर।
गोलमूरी स्थित मिथिला सास्कृतिक परिषद के कार्यलय परिसर में नए विधापति भवन का उदघाटन जमशेदपुर के सासंद विधूत वरण महतो और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने सयुक्त रुप से किया। सासंद विधूतवरण महतो और स्थानिय विधायक सरयू राय ने कार्यक्रम की शरुआत विधापति के चित्र पर माल्यार्पण के साथ साथ दीप प्रजोल्लित कर किया ।
अपने संबोधन में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने परिषद के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की तारीफ की ।उन्होंने कहा कि वह इस समाज के लिए हमेशा खड़ा रहेंगे और जो भी मदद बंद पड़ेगा जरूर करेंगे । वही स्थानीय विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में मिथिला सांस्कृतिक परिषद की अलग पहचान है यह परिषद के कार्यों के कारण संभव हो पाया है। उन्होंने अपने भाषण में उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि पूर्व की तरह वे परिषद के साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान मिथिला सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों ने सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक सरयू राय को एक ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में मांग की गई कि गोलमूरी टिनप्लेट चौक का नाम विद्यापति चौक किया जाए और इसके लिए अनुमति दी जाए । उक्त स्थान पर मिथिला सांस्कृतिक परिषद अपने खर्चे पर विद्यापति की प्रतिमा को लगाएगी।
कार्यक्रम में इस नए भवन बनाने के लिए सहयोग करने वाले समाज के लोगों को सांसद विद्युत वरण महतो और सरयू राय के द्वारा शाल पाग और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन परिषद के महासचिव ललन चौधरी ने किया जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की अध्यक्ष लक्ष्मण झा और धन्यवाद ज्ञापन एमसी मधुकर ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश कुमार झा धर्मेश कुमार झा दिलीप कुमार झा अमर कुमार झा चंदन झा रवि कुमार ने दिन-रात मेहनत की
Comments are closed.