Indain Railway:रांची रेल मण्डल में विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ

152

रेल समाचार।

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत 14 अगस्त को “विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय केंद्र सरकार द्वारा लिया गया है | इस मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ट्वीट किया “देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता | नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों और बहनों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गवानी पड़ी | यह दिन हमे भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता , सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी |” 14 अगस्त के दिन 75 साल पहले सम्पूर्ण भारत देश को दो हिस्सों भारत तथा पाकिस्तान में विभाजित किया गया था | देश के विभाजन के वजह से लाखों लोगो को विस्थापित होना पड़ा था तथा उन्होने विभाजन की यह विभीषिका झेली थी |
विभाजन की इस विभीषिका को स्मृति दिवस के रूप में मनाने के लिए आज दिनांक 14/08/2022 को अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री मनीष कुमार द्वारा रांची रेल मण्डल के हटिया स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया | साथ ही रांची रेल मण्डल में कुल 9 जगह ये प्रदर्शनी लगाया गया है – हटिया, रांची , नामकुम, मुरी, लोहरदगा, रामगढ़ कैंट, गोबिंदपुर रोड, पोकला और बानो | ये झारखंड के 6 जिले रांची, रामगढ़, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा को कवर करते हैं |
इस प्रदर्शनी में विस्थापित हो रहे लोगों के संघर्ष एवं दर्द को ब्लैक एंड व्हाइट चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है | किस तरह लोगों को असुरक्षित परिस्थितियों में भी पैसेंजर ट्रेनों के इंजन के आगे और बोगियों के बीच बैठकर, खिड़कियों पर लटक कर और छतों पर बैठकर सफर करना पड़ा | इन कठिन परिस्थितियों में भारतीय रेलवे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये विस्थापित हो रहे लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवागमन में सहायता की थी, जिसे इस प्रदर्शनी के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया है | यात्री एवं आमजन इस प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकते है |
कार्यक्रम के दौरान मण्डल के सांस्कृतिक विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति भी की गयी | कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया |
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी  माणिक शंकर, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  निशांत कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक  संजय कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री चितरंजन कुमार एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे |

***

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More