जमशेदपुर। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति जमशेदपुर द्वारा आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर रविवार को जुगसलाई स्थित होटल मेरिडीयन में प्रेस वार्ता सम्पन्न हुआ। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सीएन बनर्जी ने बताया कि दुर्गा पूजा 29 सितंबर से प्रारंभ होगी तथा 8 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ ही सम्पन्न हो जायेगी।
केंद्रीय समिति के द्वारा बैठकों का दौर विभिन्न समितियों के साथ प्रारंभ हो चुका है अभी सही सभी समितियों के समस्याओं को जान कर उसके निष्पादन के लिए समिति अपनी तैयारियां कर रही है जिन समस्याओं का निदान जिला प्रशासन के स्तर से संपन्न होना है उसे जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है
इसके पूर्व केंद्रीय समिति द्वारा विभिन्न पूजा कमिटी के साथ मिलकर जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए किये आग्रह के संबंध में बात की जायेगी तथा माता की प्रतिमा निर्माण में आकार एवं निर्माण में लगने वाले सामग्रियों का ध्यान विशेष रूप से रखे जिससे पूजा विसर्जन के बाद जलिये प्राणी एवं पर्यावरण को कम से कम नुकसान हो। आज के इस प्रेसवार्ता में महासचिव रामबाबू सिंह अध्यक्ष सीएन बनर्जी,वरीय उपाध्यक्ष आशुतोष सिंह सचिव अरुण सिंह अशोक सिन्हा, सुरजीत चौधरी,तातेंद्र कुमार,पीएस माथुर, परमात्मा मिश्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

