कपाली थाना क्षेत्र में सुबह- सुबह अपराधियों ने तड़तड़ाई गोलियां, कपाली थाना के पूर्व चालक जब्बार अंसारी को उतारा मौत के घाट
कपाली थाना क्षेत्र में सुबह- सुबह अपराधियों ने तड़तड़ाई गोलियां, कपाली थाना के पूर्व चालक जब्बार अंसारी को उतारा मौत के घाट
सरायकेला: चांडिल कपाली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत डूबी अंसार नगर में बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार अहले सुबह गोली मारकर 55 वर्षीय जब्बार अंसारी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी, मृतक पूर्व में कपाली थाना का निजी चालक था।
घटनाक्रम के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डैम डूबी के अंसार नगर स्थित मोचीराम चौक के पास मृतक जब्बार अंसारी रोजाना की तरह सुबह चाय दुकान से चाय पी कर अपने मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे इसी बीच 6:00 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा इन पर गोलियां बरसा दी गई जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई ,वही घटनास्थल से कुछ दूरी पर गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। इधर इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,जिसके बाद मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इधर इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है, गौरतलब है कि 2 माह पूर्व भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की आपसी रंजिश में गोली मार हत्या कर दी गई थी।
Comments are closed.