JAMSHEDPUR-मानगो गोल चक्कर के बीच में सड़क के बाएं ओर फुटपाथ में दुकान लगाने वाले दो दर्जन दुकानदार भाजपा नेता विकास सिंह से मिलकर अपना दर्द बताया

179

JAMSHEDPUR मानगो पुल से लेकर मानगो गोल चक्कर के बीच में सड़क के बाएं ओर फुटपाथ में दुकान लगाने वाले दो दर्जन दुकानदार भाजपा नेता विकास सिंह से मिलकर अपना दर्द बताया । दुकानदारों ने बताया कि वे तीस वर्षों से अपनी जीविका सड़क के किनारे दुकान लगाकर चलाते हैं मानगो नगर निगम के द्वारा भेंडर कार्ड भी बनाकर इन दुकानदारों को दिया गया है कल मानगो नगर निगम एवं जुस्को के अधिकारी आकर इन्हें दुकान हटाने को कहा और कड़े शब्दों में कहा कि अगर दुकान नहीं हटाइएगा तो पोकलेन से दुकान आपका फेंक दिया जाएगा। दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी परेशानी बताई विकास सिंह ने उन्हें बताया कि यहां के मंत्री जो स्थानीय विधायक है कुछ दिन पूर्व उपायुक्त महोदय के साथ डिमना मुख्य सड़क का दौरा किया था और कहा था कि पहले दुकानदारों को बसाया जाएगा तब उजाड़ा जाएगा । मंत्री जी की इस कथनी से सभी दुकानदार खुश हो गए थे और सब को लगा कि अब उनकी जीविका नहीं छीनी जाएगी , लेकिन कल की घटना या साबित करती है कि मंत्री जी की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है केवल अखबार में बने रहने के कारण जुमलाबाजी करते रहते हैं इनके जुमलेबाजी के कारण गरीब दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की आफत आ जाएगी। दुकानदारों ने भाजपा नेता विकास सिंह का बताया कि कि दो साल से करोना की मार हम सभी झेल रहे हैं बा मुश्किल से अपना परिवार चलाते हैं ऐसे में बिना बसाए अगर उजाडा जाएगा तो हम लोगों के पास भूखे मरने के अलावा कोई चारा नहीं रहेगा, भाजपा नेता विकास सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आप के साथ अन्याय नहीं होगा अगर कोई अन्याय करने का प्रयास करेगा तो उससे हम सभी मिलकर सख्ती से निपटेंगे हैं विकास सिंह से मिलने वाले मुख्य रूप से विनोद गुप्ता, अशोक प्रसाद, शंभू साहू, कमलेश प्रसाद, राज किशोर चौधरी, मुकेश साहू, विकास कुमार ,गणेश प्रसाद ,बबलू, विश्वकर्मा चौधरी, बाबू मिस्त्री, धर्मेंद्र, तारकेश्वर गुप्ता, सुनील साहू ,एस के अनवर, छोटू साहू ,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More