जमशेदपुर।
सरायकेला –खऱसावा जिला के बालू –माफिया सक्रिय हो गए है। आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र क खऱखाई नदी के आषंगी घाट से रोजाना कई ट्रेक्ट्ररों के बालू का उठाव जारी है।इसकी कीमत लाखों रुपया बताई जा रही है।बताया जाता हैं कि यहां पर प्रतिदीन काफी संख्या में टेक्ट्रर से सुबह से देर रात तक बालू का उठाव किया जाता है। वही इसको लेकर निधी कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार ने आयुक्त को पत्र लिखकर आपत्ती जताई है। उन्होंने पत्र में लिखा हैं कि आषंगी नदी का घाट उनके कंपनी के नाम से बंदोबस्ती हुई हैं। कुछ तकनीकी कारणों से वे बालू का उठाव नही कर पा रहे है। लेकिन हाल के दिनों मे कुछ असामाजित तत्वों के द्रारा वहां से बालू उठाव किया जा रहा है। इसका विरोध करने मे इनलोगो के द्रारा घमकी भी दी जा रही है।
Comments are closed.