
जमशेदपुर।
जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में इग्नू,( इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) से बी .एड. कार्यक्रम का प्रारंभ किया जा रहा है। इग्नू ने जमशेदपुर विमेंस कॉलेज (jamshedpur Women’s College) को बी .एड. का अध्ययन केंद्र बनाया है। बी .एड. में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2022 है। अभ्यार्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट (www.ignou.ac.in) के माध्यम से उपरोक्त कोर्स हेतु आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यार्थी उपरोक्त कोर्स के लिए आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, उम्र शुल्क आदि संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय के वेबसाइट (www.ignou.ac.in) से प्राप्त कर सकते हैं।
इग्नू से बी.एड. में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा 8 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
Indira Gandhi National Open University Regional Centre, Krishna Mall, 2nd Floor, Ashok Nagar, Ranchi -834002
Web site -www.ignou.ac.in
Email rcranchi@ignou.ac.in
Phone number- (0651) 2244677 2244688-99