Ichagarh Assembly Constituency: ईचागढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ मलखान सिंह के पक्ष में प्रचार करने उतरे लोकगीत गायक बादल पाल
ईचागढ़ : ईचागढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ मलखान सिंह के पक्ष में मशहूर लोकगीत गायक बादल पाल ने कई जगहों पर चुनाव प्रचार किया. दर्जनों जगहों पर नुक्कड़ सभाएं की. और लोगों ने सिलाई मशीन छाप पर वोट देने की अपील भी की. इस दौरान आदरडीह, रघुनाथपुर, चीलगु बाजार, मुदीडीह, चांडिल प्रखंड मोड, चौका बाजार में नुक्कड़ सभा कर हजारों लोगों को संबोधित किया.
अरविंद सिंह 30 सालों से हैं राजनीति में सक्रिय
लोकगीत गायक बादल पाल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए ईचागढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ मलखान सिंह को क्रमांक संख्या 14 पर चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन पर बटन दबाकर भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गरीबों के मसीहा, सुख-दुख के साथी अरविंद कुमार सिंह उर्फ़ मलखान सिंह पिछले 30 वर्षों से ईचागढ़ की जनता की निःस्वार्थ रूप से सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने ईचागढ़ में विकास की गंगा को बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस कारण उन्हें एक बार भारी मतों से उनकी जीत सुनिश्चित करें ताकि ईचागढ में विकास की गंगा बह सके . इस दौरान चुनावी सभा में उपस्थित हजारों लोगों ने अपनी अपार समर्थन और भारी मतों से जीत दिलाने का भरोसा भी दिलाया.
Comments are closed.