जमशेदपुर।राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं human welfare organisation के द्वारा शहर में सर्वे किए जाने के दौरान योगदान की स्थिति को देखते हुए हमने यह पाया कि जब लॉकडाउन की स्थिति ठीक होती हुई नजर आ रही है तब शहर के क्षेत्रों मैं कहीं कहीं जुआ अड्डा बाजी पॉलिथीन रुकना नशा मुक्त रोकने एव गैर लाइसेंसी शराब की दुकान को बंद करने पर अभियान चलाया गया जिसमें अभी भी कुछ गैर तरीकों से शराब की दुकान में भीड़ लगी हुई है जिससे कितनी घर बर्बाद हो रही है इसके अलावा गुटका है अन्य नशीले पदार्थों की रोकथाम करने हेतु संस्था ने जिले के उपायुक्त से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सहानुभूति पूर्वक सहयोग करने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बातें हुई एवं इसके अलावा हमारी संस्था सृष्टि महिला विकास योग समिति ट्रस्ट ने भी लॉकडाउन के दौरान किए गए कार्य जैसे मास्क वितरण राशन वितरण सैनिटाइजर सैनिटाइजर का छिड़काव स्वच्छता अभियान चलाते हुए महिला पीड़ित के केशव को देखना इत्यादि हमारी संस्था के झारखंड के अध्यक्ष रानी गुप्ता के कार्य को देखते हुए भी कार्य की सराहना की गई अध्यक्ष के कार्य को देखते हुए भी उपायुक्त ने कहा कि संस्था को सम्मानित किया जाएगा इस बैठक को सफल बनाने में जूही प्रसाद संगीता सिंह नीतू सिंह ज्योति कौर सुधा मिश्रा अखिलेश सिंह ,रवि जायसवाल इत्यादि हमारे संस्था के सदस्य उपस्थित हुए
Comments are closed.