प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Hooghly मेट्रो और रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे, और जनसभा को संबोधित करते हुए वहां के लोगो से कहा कि आपका ये उत्साह और उमंग बंगाल से लेकर दिल्ली तक एक भोउट बड़ा संदेश दे रहा है। हमेशा की तरह उन्होंने अपनी संबोधन की शुरुआत उन्होंने बंगाली भाषा से कि , उन्होंने ख कि अब पश्चिम बंगाल परिवर्तन का मन बना चुका है, अब हमे रुकना नहीं है बल्कि आगे बढ़न है।
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी और पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बंगाल में मां दुर्गा को पूजा करने से लोगों को रोका जाता है। उनके विसर्जन से रोका जाता है, उन्होंने कहा कि देशभक्ति के बजाए वोट बैंक, सबका विकास के बजाय तुष्टिकरण को बल दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मां, माटी और मनुष्य की बात करने वाले विकास के सामने दीवार बन गए। केंद्र से भेजा गया पैसा बंगाल के गरीबों तक नहीं पहुंचता है, हम बंगाल को टोल बजी से मुक्त करेगे। नरेंद्र मोदी ने कहा, बंगाल के लोग, वोटबैंक की राजनीति के लिए अपनी संस्कृति का अपमान करने वाले एसे लोगो को कभी माफ नहीं करेगे। उन्होंने कहा, आज में बंगाल के लोगो को ये विश्वाश दिलाता हूं कि जब बंगाल में बीजेपी कि सरकार बनेगी तो हार बंगलवासी अपनी संस्कृति का गोर्वगाण कर सकेगा कोई उसे ड्रा नहीं पाएगा और दबा नहीं पाएगा।
Comments are closed.