जमशेदपुर।
एम जी एम अस्पताल में सुरक्षा मे तैनात होमगार्डो को पिछले 10 माह से वेतन नही दिया जा रहा है वेतन नही मिलने से नाराज होमगार्ड जवानो का प्रतिनिघी मंडल जिले के उपायूक्त कार्यालय पहुचा। जहा उपायूक्त की अनुपस्थिती में ए डी एम को सी एम के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से बकाया वेतन जल्द भूगतान करने की मांग की गई। उसके साथ ही बीस दिनो को अंदर इस मामले में कोई निर्णय नही लिया जाता है तो होमगार्ड जवान बकाया वेतन को लेकर जोरदार अंदोलन करेगा। जरुरत पड़ने पर होमगार्ड के जवान हड़ताल पर कर सकते है।
इस सबंध में होमागार्ड जवान के संगठन संचिव सुरेश कुमार ने बताया कि एम जी एम अस्पताल में 47 जवान कार्यरत है। विगत जुन माह से किसी को भी वेतन नही दिया गया है। हालाकि जूलाई माह से इसे घटाकर 30 कर दिया गया । फिर भी अभी तक वेतन नही दिया गया है। उसी को लेकर जिले के उपायूक्त के अनुपस्थिती में ए डी एम को सी एम को ज्ञापन सौपा गया है। और जल्द से जल्द पैसे भूगतान की मांग की गई है। अगर बीस दिनो को अंदर कोई फैसला नही लिया जाता है तो इस मामले को लेकर हमलोग जोरदार आंदोलन करेगे।
Comments are closed.