होली मिलन समारोह में शतप्रतिशत वोट देने का संकल्प लक्ष्मीनगर में कशौधन वैश्य समाज का कार्यक्रम आयोजित
जमशेदपुर,23 मार्च
रविवार को होली मिलन समारोह में कशौधन वैश्य समाज ने 17 अप्रैल गुरूवार को लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत वोट देने का संकल्प लिया। होली मिलन समारोह लक्ष्मीनगर के बजरंगी बगान स्थित हनुमान मंदिर में रविवार की दोपहर में 1 बजे से शुरू हुआ, जो संध्या पांच बजे तक चला।
समाज के गणमान्य लोगों ने भगवान के चरणों में गुलाल अबीर चढ़ाकर समारोह की शुरूआत की। इस मौके पर उपस्थित समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। कमलेश्वर नाथ रामायण मंडली के द्वारा फाग गीत गाकर समारोह के रंगों को और सरोबर कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के अध्यक्ष परसुराम साव एवं उपाध्यक्ष रामदोड़ साव ने समाज के सभी लोगों से चुनाव पर्व पर अपने मतों का प्रयोग जरूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने का अनुरोध भी किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से गोपाल साव, रामजी साव, त्रिवेणी साव, रामधनी साव, जियालाल साव, ओमप्रकाश गुप्ता, दिग्वििजय साव, अनिल गुप्ता, अवधेश कुमार साव, राम अवतार साव, दुर्गा साव, असरफी, झिनकू साव, प्रभू साव, मेवालाल साव, राजेश गुप्ता, श्याम गुप्ता, शिवनाथ साव, शिवचरण गुप्ता, भोला गुप्ता, प्रसीद्ध साव, रामकिशुन, जगदीश साव, अशोक गुप्ता आदि सैकड़ों समाज के लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.