जमशेदपुर। हिंदुजा समूह द्धारा दिवाली के इस त्यौहार पर विश्व कल्याण की कामना के साथ वर्चुअल प्रार्थना कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न धर्मगुरुओं जैसे कि कैंटरबरी के आर्कबिशॅप और अलग-अलग मत-पंथों के आध्यात्मिक गुरुओं ने अपनी शुभकामनाएं दीं और वर्तमान चुनौतीपूर्ण समय का डटकर मुकाबला करने का संदेश दिया। इस उत्साह को बनाये रखते हुए, आधुनिक भारतीय संगीत जगत की कई नामी-गिरामी हस्तियों जैसे कि कैलाश खेर, सोनू निगम, राहत फतेह अली खान, अनूप जलोटा, शंकर महादेवन, शान और अनुराधा पौंडवाल ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से लाइव कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कैलाश खेर, सोनू निगम और राहत फतेह अली खान ने विशेष प्रकार से तैयार किये गये प्रार्थनापूर्ण गीत गाये और सकारात्मक सोच का संदेश दिये। इससे पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंस चार्ल्स् ने परंपरागत तरीके से दिवाली का दीप प्रज्वालित करके किया। इस मौके पर, हिंदुजा समूह के को-चेयरमैन, जीपी हिंदुजा ने कहा कि भारत का प्रकाश-पर्व, दिवाली का गहरा आध्याित्मिक महत्वध् है। हम उन सभी गणमान्य व्यक्तियों के आभारी हैं जिन्होंने हमें अपनी शुभकामनाएं भेजीं। इस वर्ष पहले आर्थिक मंदी फिर कोविड-19 का प्रकोप के बावजूद दिवाली की उमंग को बनाये रखने के लिए, हिंदुजा परिवार ने इसे अलग तरीके से मनाया। मालूम हो कि हिंदुजा परिवार ने 1980 के दशक के आरंभ में लंदन शहर में दिवाली मनाना शुरू किया था। अब उनका वार्षिक दिवाली उत्साव, लंदन के हाई-प्रोफाइल सोशल कैलेंडर का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आज, दिवाली का त्यौहार लंदन में इतना प्रसिद्ध हो चुका है कि टाइम्स स्क्वायर भी हर वर्ष दीपों से जगमग हो जाता है।
Comments are closed.