विमान से निकाले गए सभी यात्री, पायलेट सहित 19 यात्रियों की मौत,15 यात्री गंभीर घायल, घायलों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

91

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे पर फिसल कर दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया. विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय/डीजीसीए (DGCA) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान में करीब 191 लोग सवार थे. डीजीसीए ने कहा कि उड़ान संख्या (आईएक्स 1344) वाला विमान भारी बारिश के बीच हवाईपट्टी के अंत तक पहुंच गया और ‘घाटी में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया.’ इस विमान हादसे में पायलट और को-पायलट समेत 19 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. 121 अन्‍य यात्रियों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है.
हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए पुलिस, एनडीआरएफ और अग्निशमन दल की कई टीमें मौके पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड और 24 ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर घंटों बचाव कार्य में लगी रहीं.शुक्रवार देर रात तक राहत और बचाव का कार्य पूरा कर लिया गया है.सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाल लिया गया. केरल के मुख्‍यमंत्री पी विजयन ने राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिए जाने की जानकारी दी है. मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी घायलों को मल्लपुरम और कोझिकोड के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. यात्रियों को निकालने के बाद अब विमान का मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम विजयन से बातचीत
कोझिकोड एयरपोर्ट पर हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पी विजयन से बात की है और हादसे को लेकर जानकारी हासिल की. पीएम मोदी ने कहा, ‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. मैंने इस मामले पर केरल के सीएम से बातचीत की है. अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की मदद कर रहे हैं.’
गृहमंत्री अमित शाह ने जताया दुख
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर दुख हुआ. एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर पहुंचने और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए निर्देशित किया है.’
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर
विमान दुर्घटना के बाद दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी है.इन नबंरों 0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 पर फोन करके घायलों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More