जमशेदपुर।
शहर के दलमा तराई क्षेत्रो के रहने वाले ग्रामीण इन दिनो जंगली हाथियो से परेशान है। आए दिन हाथियो के झुंड ग्रामिण क्षेत्रो मे प्रवेश कर फसल के साथ साथ घरो मे रखे समान को भी नष्ट कर रहा है।वही वन विभाग के द्रारा इस मामले को कोई कार्रवई किए जाने से ग्रामीणो मे वनविभाग के प्रति रोष व्याप्त देखा जा रहा है।
इसी क्रम में एन एच-33 के एम जी एम थाना क्षेत्र को भिलाई पहाड़ी के पास रहने वाले जमशेदपुर चार के जिला परिषद सदस्य पिटु दत्ता के घर एक हाथी पहुंचकर काफी नुकसान पहुंचाया।यही नही हाथी ने घर के दरवाजे के अपने सुड के माध्यम से तोड़ डाला। और घर के अंदर रखे समानो को तोड़ डाला ।हालाकि इस दौरान हाथि घर के दरवाजे को भी तोडने की कोशीश की । लेकिन उसमे वह सफल नही हो पाया। उसके बाद वह हाथी वहां से चला गया।
Comments are closed.