काले ने जरूरतमंदो का लिया आशीर्वाद ।
# जब तक ईश्वर की कृपा रहेंगी मैं आपकी सेवा करता रहूंगा-काले
जमशेदपुर।
कड़कड़ाती ठंड में राहत पहुंचाने हेतु कंबल वितरण दान यात्रा को जारी रखते हुए हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से चार स्थानों कल्याण नगर (भुईयांङीह),नूतूनङीह (हुरलुंग), हरीजन बस्ती (बारीङीह) एवं लकङी टाल (भुईयांङीह) में सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया गया वितरणकर्ता संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की समाज के हित में किया गया हर कार्य समाज सेवा है ओर मुझे प्रभु की कृपा से आपको राहत पहुंचाने के लिए यह सेवा कार्य करने का अवसर मिला है ओर जब तक ईश्वर की कृपा रहेंगी मैं आपकी सेवा करता रहूंगा इन्ही बातों के साथ काले ने जरूरतमंदो में कंबल वितरण करके खुशियाँ बांटी ।
इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में कल्याण नगर से नंदकिशोर मुंडा,सूरज बाग,पंचानन कुंडू, लोचन टांडी, प्रेम तंतुबाई, राजू सिंह,बबलू साह, बजरंग राव,पिंटू टांडी,ट्यूब बारीङीह से सुदेश मुखी,सपन,भारत मुखी,जैनु मुखी,बसंत मुखी,अजय मुखी,अशोक मिश्रा हुरलुंग नुतुनडीह से सोना राम,उत्तम,सुदेश मुखी,सपन,पुरिहित मुर्मू भुईयांङीह लकङी टाल से विकास बांवरी,संतोष,राहुल, रघुनाथ,विजय,मनोज,अजय एवं संघ के अन्य सदस्यों का मुख्य योगदान रहा
Comments are closed.