
हज़ारीबाग़।
इचाक प्रखंड के पुनाय बसरिया गाँव मे एक पिता ने अपने 2 छोटे बच्चो के ऊपर किरासन तेल डाल आग लगा दी।घटना स्थल से माँ ने दोनों बच्चो को उठा हज़ारीबाग सदर अस्पताल में कराया भर्ती एक बच्चे की हुई मौत दूसरे की हालत नाज़ुक।बताया जा रहा है कैलाश अग्रवाल ने अपने दो पुत्र प्रियांशु (3 वर्ष) और राजा (2 वर्ष) को कमरे में बंद कर किरोसीन छिड़क कर आग लगा दिया। बचाने गई उनकी मां सुनिता भी हाथ में जली। सुनिता गंभीर रूप से जले दोनों बेटे को लेकर सदर अस्पताल पहुंची। जहां बड़े बेटे की मौत हो गई। छोटे की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी पिता दारु थाना पुलिस के गिरफ्त में है।
Comments are closed.