हजारीबाग ।इचाक में बैंक लूट की घटना को अंजाम देनेवाले सरगना रविंद्र सोनी गिरफ्तार कर लिया गया है। रविंद्र सहित दो अपराधी को ग्रिफ्तार किया गया है -पुलिस ने 2 लाख 40 हजार रुपया बरामद किया है -वही अपराधियो के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल और 7 गोली बरामद किया गया है और दोनों ने और अपराध कर्मी के बारे में पुलिस को बताया है जिनकी ग्रिफ्तारी के लिय छापेमारी की जा रही है —
घटना के बाद एसपी के निर्देश पर गठित की गई आठ टीमें अपने स्तर से डकैतों की तलाश में जुटी थीं। रविंद्र सोनी और शमीम का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है।
