हजारीबाग।
जिला के चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में जीटी रोड पर आज अहले सुबह भीषण सडक दुर्घटना हुई। इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलो का ईलाज चौपारण स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। एक दर्जन लोगों को रेफर किया गया है। घटना रात्रि करीब तीन बजे की बताई गई है। बताया गया है कि रांची से गया जा रही महारानी बस ने छड़ लदे ट्रेलर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। छड़ से यात्रियों को चोट लगी है । मरने वालों में 7 पुरुष और एक बच्चा बताया जा रहा है। दनुआ घाटी में इन दिनों सड़क दुर्घटना में काफी बढोत्तरी हुई है। बताया जा रहा है कि वहां सड़क थोड़ा दब गया है, इस कारण वहां वाहन अषंतुलित हो जाता है ।
Next Post
Comments are closed.