सरायकेला।
गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल कान्ड्रा के द्वितीय बार्षिक र्स्पोट्स मीट का आयोजन बालीडीह स्थित मैदान में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सीआरपीएफ कमांडेन्ट आरके पंडा तथा विद्यालय के चेयरमैन गोकुल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात् विद्यालय के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा बैंड बाजों की धुन पर मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहन कर किया। प्रतियोगिता में बच्चों के बीच बेलून रेस, जलेबी रेस, बिस्कुट रेस, ऊँची कूद, लम्बी कूद, 100मी व 200मी दौडत्र समेत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन प्रतियोगिताओं में काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के बाद सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। अंत में विद्यालय के प्राचार्य शैलेस कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके आयोजन में पूजा श्रेष्ठ, प्रिया सिंह, संजय आचार्जी, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, सूरज कुमार, पूनम कुमारी, रीता कुमारी, पापिया, दीपानीता समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का प्रमुख योदान रहा। इस मौके पर काफी संख्या में बच्चे व अभिभावकगण उपस्थित थे।
Comments are closed.