गुमला।
जिले में गुरुवार को PLFI उग्रवादियों ने रामविलास गोप के घर में घुसकर जमकर गोलीबारी की। जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया। घटना गुमला के कामडारा के तुरंडो गांव की है।
घटना के संबंध में पीड़ितों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8 बजे जब वे लोग घर में आराम कर रहे थे तभी एक वर्दीधारी युवक घर में घुस गया और अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करने लगा। जिससे रामविलास गोप और लक्ष्मण लोहरा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं रामविलास की पत्नी लीलावती देवी व पुत्र तुलसी कुमार घायल हो गए।
Comments are closed.