गुमला।
सिसई थाना क्षेत्र के पुसो गांव में तीन साल की बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या के मामले में बुधवार को कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एडीजी-1 एल दुबे की अदालत ने सुनवाई के बाद सजा का एलान किया। मामला 23 सितंबर 2018 का है। 25 सितंबर को पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया था। 26 नवंबर को पुलिस ने मामले में चार्जशीट फाइल की थी।
Comments are closed.