पिछले तीन माह से चल रहा घमासान शांत
बेदु साव तीसरे बार भी अध्यक्ष बने
कोडरमा । कोडरमा जिला झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष पद हेतु एक बार फिर पूर्व जिला अध्यक्ष बेदु साव को जिला अध्यक्ष सर्वसमति से चुन लिया गया है । पिछले तीन माह से चल रहे पार्टी की अध्यक्ष पद की अंदरुनी लड़ाई अचानक शांत हो गयी गयी । हालांकि कई कार्यकर्ता इससे नाखुस है वही अचानक सभी दावेदार के समर्थन से बेदु साव के पुनः तीसरे बार अध्यक्ष चुने जाने पर कुछ कार्यकर्ताओ में ख़ुशी है वही कुछ मायुश भी है । झुमरी तिलैया शहर के साहू भवन में बेदु साव के अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसमे संचालन राजेंद्र सिंह ने किया।इस दौरान 11और 12 जून को आर्थिक नाके बंदी को लेकर भी चर्चा की गयी । इस मौके पर केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील,भीम साहू,सुनील यादव,अरशद खान,देवेन्द्र मेहता, महावीर यादव ,सरवर खान ,राजेंदर पाण्डेय, राजू सिंह, भुनेश्वर राणा सहित कई मौजूद थे
Comments are closed.