एण्ड टीवी के -रु39याो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ में
गुड़िया (सारिका बहरोलिया) की जिन्दगी की कहानी दिखाई गई
है। जीवन को लेकर गुड़िया का अपना ही अनूठा नजरिया है। गुड़िया
की -रु39याादी उसके परिवार खासकर उसके माता-ंउचयपिता सरला (समता सागर) और
राधे (रवि महा-रु39याब्दे) के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैैे।
जैसा कि आगामी एपिसोड्स में नए किरदार एंट्री कर रहे हैं, ऐसे में
हमें बिल्कुल एक नए स्तर का ड्रामा देखने को मिलेगा जब गुड़िया
गुड्डू (करम राजपाल) को अपनी पुरानी चालों के साथ सीधा करने की
को-िरु39या-रु39या करेगी। क्या वह लड़ाई जीतने में सक्षम होगी या गुड़िया
पड़ेगी गुड्डू पे भारी? इन सबका खुलासा आगे आने वाले एपिसोड्स
में होगा।
भोली सी गुड़िया और खानदानी गुंडा गुड्डू के बीच जंग शुरू
हो चुकी है। जहां गुड़िया एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखती है
तो दूसरी ओर गुड्डू एक पैतृक डकैत परिवार से है। एपिसोड में जल्द ही
गुड़िया को सच्चाई के बारे में पता लगता है लेकिन वह उस पर प्रैंक
करने से बाज नहीं आती। गुड्डू को मुसीबत में डालने के पीछे वही
मास्टरमाइंड रही हैए क्योंकि वह चाहती है कि वो और उसका परिवार
-रु39याहर छोड़कर चला जाए। उसे कई बार चेतावनी मिलने के बावजूद भी
वह उसे परे-रु39याान करती है और हर समय एक पायदान ऊपर रहती है। एक दूसरे पर
पानी फंेकने से लेकर गाय का गोबर फेंकने तक, गुड़िया और गुड्डू
एक-ंउचयदूसरे से लगातार -हजयगड़ा कर रहे हैं।
गुड्डू के साथ चल रही इस लड़ाई के बारे में बात करते हुए
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की गुड़िया उर्फ सारिका
बहरोलिया ने कहा, श्गुड़िया का तो काम ही है सब पे भारी
पड़ना। मैं सिर्फ अपना काम कर रही हूं (हंसते हुए)। जोक्स के
अलावा करम के साथ इस एपिसोड की -रु39याूटिंग करते हुए बहुत मजा आया।
कैमरे पर प्रैंक्स मजेदार लगते हैं, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस
सीक्वेंस की -रु39याूटिंग करते हुए हमें कितना मजा आया होगा। गुड्डू
और गुड़िया के बीच चीजें पहले से ही खट्टी है जो और अधिक खराब
हो सकती हैं। गुड्डू को परे-रु39याान करने के लिए गुड़िया की हरकतें
देखकर द-रु39र्याक जरूर रोमांचित हो जाएंगे।‘‘
प्रैंक्स एपिसोड के लिए की गई -रु39याूटिंग का अनुभव सा-हजया करते हुए करम
राजपाल उर्फ गुड्डू ने कहा, ‘इस एपिसोड के लिए -रु39याूटिंग करना काफी
मजेदार रहा। भले ही अपनी अलग-ंउचयअलग रणनीति बनाकर गुड़िया द्वारा
मु-हजये परे-रु39याान करते दिखाया गया हो, लेकिन कैसे गुड़िया अपने -हजयमेले
में खुद ही फंस जाती है यह देखकर मु-हजये बहुत मजा आता है। मेरे
किरदार को विनम्र दिखाया गया है लेकिन सिर्फ तब तक जब तक यह सहने करने
के योग्य हो। गुड़िया इस एपिसोड में कुछ ऐसा करती है कि हद पार
हो जाती है और चीजें बुरी से और बुरी हो जाती हंै। यह सब
जानने के लिए देखिए ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ सोमवार से
-रु39याुक्रवार रात 8 बजे सिर्फ एण्ड टीवी पर।‘‘
ऑफलाइन गुड़िया और गुड्डू एक-ंउचयदूसरे के साथ बहुत अच्छे हैं,
लेकिन ऑन-ंउचयस्क्रीन उनके बीच युद्ध चल रहा है। गुड्डू के बारे में एक
रहस्य है जिसके बारे में आगामी एपिसोड में बताया जाएगा। गुड्डू का
परिवार कितना सक्षम है, ये जानने के बावजूद गुड़िया का किसी की परवाह
न करने वाला ये रवैया उसके और उसके परिवार के लिए बड़ी समस्या बन
सकता हैं। चीजंे इतनी ज्यादा नाटकीय हो जाएंगी जो गुड्डू को
गुड़िया के घर आने के लिए मजबूर कर देंगी और वो उन्हें
गुड़िया के खिलाफ पुलिस में -िरु39याकायत दर्ज करवाने की धमकी देगा। अब
गुड़िया क्या करेगी? वह कैसे ये सुनि-िरु39यचत करेगी कि गुड्डू और उसका
परिवार -रु39याहर छोड़ दे? या फिर वो उससे माफी मांगेगी और गुड्डू के
साथ दोस्ती करेगी, इसका खुलासा आगे आने वाले एपिसोड्स में
होगा।
‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ के रोमांचक और नए एपिसोड्स
देखें, सोमवार से -रु39याुक्रवार, रात 8 बजे, केवल एण्ड टीवी पर
Comments are closed.