जमशेदपुर।
छोटा गोविंदपुर के ल. ई. जी में आइडियल बॉयज कमेटी( ideal boys committee) द्वारा सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति संध्या जागरण का आयोजन किया गया ।शुरुआत गणेश स्तुति से की गई और कई मनोरम झांकियां आयोजित की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अजय चौबे जी और समाज सेवी विजय चौबे के साथ कमेटी के सदस्य प्रशांत, गौतम, दुर्गेश सिंह ,विवेक ,लालू ,रॉबिन, भारत, राशन, सुधीर का विशेष योगदान रहा।
Comments are closed.