जमशेदपुर -गोविंदपुर में सांसद विद्युत महतो का हुआ भव्य स्वागत, लोगों ने सीएम के प्रति जताया आभार

88

● सांसद और मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से 150 मकान-दुकान टूटने से बचें
● भाजपा सबका साथ सबका विकास को कटिबद्ध : सांसद
● मुसीबत के वक्त गोविंदपुर की जनता का सुध लेने तक नहीं आये सहिस : भाजपा
● जो संकट की घड़ी में साथ छोड़ दे, वैसा जनप्रतिनिधि किस काम का ? : दिनेश कुमार

जमशेदपुर। गोविंदपुर की जनता और स्थानीय भाजपा समर्थकों ने रविवार को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का ज़ोरदार स्वागत किया। गोविंदपुर के लोग सांसद और भाजपा के उस पहल पर गदगद थें जिससे गोविंदपुर के अन्ना चौक से एनएच तक बनने वाली सड़क की चौड़ाई कम होगी। सांसद के इस पहल से गोविंदपुर के लगभग 150 से अधिक मकान और दुकान अब टूटने से बचेंगे। बीते दिनों प्रशासन द्वारा नोटिस मिलने से स्थानीय लोग भय और संशय में जी रहे थें। भाजपा गोविंदपुर मंडल और जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने इस आशय में सांसद श्री महतो से हस्तक्षेप का आग्रह किया था। पार्टी के आग्रहों को गम्भीरता से लेते हुए सांसद ने यथोचित सहयोग का भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को सांसद श्री महतो ने सूबे के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास से मिलकर सड़क की चौड़ाई कम करने और इतनी ही राशि को खडंगाझार से घोड़ाबांधा के सड़क बनाने में लगाने का प्रस्ताव रखा। मुख्यमंत्री ने सांसद के आग्रह पर पथ सचिव को ज़रूरी निर्देश दिए थे। रविवार को गोविंदपुर की जनता सांसद के सम्मान में पलकें बिछाए बैठी थी। जिनके आशियानें और मकान टूटने से बचेंगे उन्होंने भी राहत की सांस ली। गोविंदपुर के जनता मार्केट में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने कहा कि भाजपा सबका साथ और सबका विकास को कटिबद्ध है। हम विकास के पक्षधर हैं, किंतु जनहित में कम से कम नुकसान हो इस बात पर भाजपा सरकार हमेशा संवेदनशील रही है। उन्होंने मुसीबत के वक्त लोगों को धैर्य तथा भाजपा सरकार पर भरोसा रखने के लिए आभार जताया। इन आशय में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि जब गोविंदपुर की जनता भय और संशय में जी रही थी ऐसे समय में स्थानीय विधायक ग़ायब थे। उन्होंने अपनी जनता का एक बार भी सुध लेना ज़रूरी नहीं समझा। भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधायक रामचंद्र सहिस पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि गोविंदपुर की जनता ने चुनाव में सहिस को रिकॉर्ड वोट देकर सदन में पहुँचाया। लेकिन जो जनप्रतिनिधि अपनी जनता का मुसीबत में साथ छोड़ दे, वो भला किस काम के ? भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस पहल पर जमशेदपुर सांसद एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति आभार व्यक्त किया। कहा कि जबतक ज़िले में विद्युत महतो जैसा सांसद और प्रदेश में रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं, लोग भयमुक रहें। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने फ़ूल माला और पुष्प गुच्छ भेंटकर सांसद और पार्टी नेताओं का सम्मान किया। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के विमलकांत झा, संजीव सिंह, रंजन सिंह, राधे सिंह, भास्कर मुखी, पप्पू सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More