GOPALGUNJ(29JUNE)।
होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर वहां तीन युवतियों को तीन युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। घटना गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार स्थित राजभोग होटल की है। जानकारी के अनुसार सासामुसा बाजार स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को छापेमारी की। पुलिसकर्मियों के प्रवेश करने के बाद वहां काम करने वाले कई कर्मी मौका देखकर भाग निकलने में सफल हो गए।तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन युवतियों तथा तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। मौके पर कंडोम, गर्भनिरोधक गोलियां व यौन शक्तिवर्धक दवाएं भी मिलीं। ज्ञातव्य है कि करीब एक साल पूर्व भी इसी स्थान पर दूसरे नाम से चल रहे एक होटल पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। इसके बाद नए नाम से दोबारा होटल का कारोबार संचालित किया जाने लगा।
Comments are closed.