जमशेदपुर।
आदित्यपुर आरपीएफ के तत्परता के कारण एक युवक की जान बच गई.वह युवक पारिवारिक परेशानी के कारण आत्महत्या करने के उद्देश्य से आदित्यपुर स्टेशन पहुंचा था। लेकिन ऐन वक्त पर स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवानों की
तत्परता के कारण युवक की जान बच गई।
इसे भी पढ़ें :-Thanks Adityapur Rpf :Constable ने दिखाई ईमानदारी, यात्री को लौटाया गहनों से भरा बैग, इतनी रकम की थी समान
स्टेशन निरीक्षण के दौरान आरपीएफ की नजर पड़ी
जानकारी अनुसार आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -एक में हर दिन की तरह आदित्यपुर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जी के जेना दो जवानों के साथ ड्यूटी कर रहे थे।इस दौरान उनकी नजर रेल यार्ड के पूर्वी छोड़ के डाउन लाइन पर पड़ी । तो उन लोगों देखा कि एक युवक उस लाइन पर खड़ा है। उसके बाद एएसआई जी के जेना ने अपने दो जवानों के सहयोग से उसे पटरी से हटाया। पूछताछ मे उस युवक ने बताया कि वह पारिवारिक कारणों से वह आत्महत्या करने जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways Irctc :दो महिला सहित तीन लोगो की जान बचाने वाले आदित्यपुर के RPF के इस ASI का गृह मंत्रालय करेगा सम्मान
काउंसलिंग करने के बाद परिवार के पास भेजा
इसके बाद आरपीएफ ए एसआई जी के जेना ने उस युवक को वहां से लेकर आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लेकर आए। इस दौरान उस युवक की काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग करने के बाद उस युवक का पता पूछा गया। उसके बाद उस युवक को उसके भाई को सौंपा गया।
Comments are closed.