देवघर।
देवघऱ।
देवघर एयरपोर्ट में आज इंडिगो की फ्लाइट ने सफल लैंडिंग एवम टेकऑफ किया । इसके साथ ही झारखंड का एक और शहर जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। झारखंड(Jharkhand) का बाबा नगरी यानि देवघऱ(deoghar) जल्द ही हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा। उसी कड़ी में आज इंडिगो(Indigo Flight) की 180 सीटर विमान सफलता पुर्वक लैंडिग किया।वही विमान का सफलता पूर्वक लैंडिग से यह साफ हो गया है कि देवघर यानि बाबा नगरी से जल्द ही हवाई सेवा शुरु हो जाएगी।
Lalu Prasad Yadav News : लालू यादव के कमरे में लगी आग,RJD सुप्रीमो सुरक्षित
मिली जानकारी अनुसार देवघर के नवनिर्मित एयर पोर्ट(Deoghar Air Port) पर मंगलवार को दिन के 11.15 मिनट पर इंडिगों(Indigo Flight) का 180 सीटर विमान सफलता पूर्वक लैंडिग किया। थोड़ी देर के बाद यह विमान कोलकोत्ता के लिए फिर उड़ान भर गया।वैसे देवघर की घरती पर विमान उतरने के बाद यह साफ हो गया है।कि श्रावणी मेला में यह शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएगा।
Comments are closed.