top post ad

Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन ट्रेनों में होंगे एलएचबी कोच, मिलेगी ये सुविधाएं

आजाद हिन्द एक्सप्रेस,रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस व हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देडएक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच का प्रावधान ।

0 29
AD POST

रेल खबऱ. रेलवेप्रशासन ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने कीदिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इसतारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों मेंयोजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वालेएलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल

आरामदायक होगा सफर

एलएचबीकोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है । रेल परिचालन कीदृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है । वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड कीबात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 सेभी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है | इनकोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है ।

South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण

बर्थकी संख्या बढ़ेगी

Local AD

आईसीएफ़कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है | इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ कीसुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है । एलएचबी कोच में हाइड्रोलिकसस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है । वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन काप्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है । 

South Eastern Railways:वंदे भारत जैसी स्पीड से चलती थी यह ट्रेन, टाटा -पटना का सफर तय कर लेती थी 8घंटे में, जानिए उस ट्रेन का नाम 

तीन ट्रेनों के कोचहोगें LHB

उपयुक्तसभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 12129/12130 पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस,11756/11755 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या12767/12766 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूरसाहिब नान्देड  एक्सप्रेस में पारंपरिककोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

SOUTH EASTERN RAILWAY :टाटा, रांची, और राउरकेला के लोकल यात्रियों को 17 और 18 अक्टूबर को होगी परेशानी ,कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

आजादहिंद को इस तारीख से मिलेगी सुविधा

यहसुविधा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 15 फरवरी, 2025 से तथा 12130हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 17 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी ।यहसुविधा 12767 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी एक्सप्रेस में 10 फरवरी,2025 से तथा 12766 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस में12 फरवरी,2025 से उपलब्ध रहेगी । इससे यात्रियों को बेहतरआरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी ।  इसी प्रकार 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस में 19 फरवरी,2025 से तथा 11755नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवाएक्सप्रेस में 20 फरवरी,2025 से उपलब्ध रहेगी 

AD
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More