Indian Railways : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन ट्रेनों में होंगे एलएचबी कोच, मिलेगी ये सुविधाएं

आजाद हिन्द एक्सप्रेस,रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस व हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूर साहिब नान्देडएक्सप्रेस गाड़ियों में एलएचबी कोच का प्रावधान ।

8,690

रेल खबऱ. रेलवेप्रशासन ने यात्रियों को आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने कीदिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है | इसतारतम्य में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली सभी गाड़ियों मेंयोजनाबद्ध तरीके से पुराने पारंपरिक कोचों के बदले सुविधाजनक, आरामदायक और ज्यादा सुरक्षित नई तकनीक वालेएलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

South Eastern Railways:*संतरागाछी-वास्कोडिगामा (गोवा) के लिए चल सकती पूजा स्पेशल

आरामदायक होगा सफर

एलएचबीकोच यात्रियों के लिए काफी आरामदायक व सुविधायुक्त होता है । रेल परिचालन कीदृष्टि से एलएचबी कोच काफी सुरक्षित भी है । वर्तमान समय की मांग पर अगर स्पीड कीबात की जाए तो ये कोच सामान्य कोचों की अधिकतम गति 110-130 कि.मी. की तुलना में 160 सेभी अधिक की गति के लिए डिजाइन की गई है | इनकोचों में सामान्य कोचों की तुलना में ज्यादा जगह होती है ।

South Eastern Railways:दिसंबर से फरवरी तक रद्द रहेगी जालियाना वाला बाग एक्सप्रेस, जानिए कारण

बर्थकी संख्या बढ़ेगी

आईसीएफ़कोच की तुलना में एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या भी अधिक होती है | इससे रेल यात्रियों को अधिक से अधिक बर्थ कीसुविधा प्रदान करने में भी सहायता मिल रही है । एलएचबी कोच में हाइड्रोलिकसस्पेंशन का प्रयोग किया जाता है । वही दाएं बाएं मूवमेंट के लिए भी सस्पेंशन काप्रयोग किया गया है, जिससे सफर आरामदायक हो जाता है । 

South Eastern Railways:वंदे भारत जैसी स्पीड से चलती थी यह ट्रेन, टाटा -पटना का सफर तय कर लेती थी 8घंटे में, जानिए उस ट्रेन का नाम 

तीन ट्रेनों के कोचहोगें LHB

उपयुक्तसभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 12129/12130 पुणे-हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस,11756/11755 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या12767/12766 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी-हजूरसाहिब नान्देड  एक्सप्रेस में पारंपरिककोचों के बदले एलएचबी कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।

SOUTH EASTERN RAILWAY :टाटा, रांची, और राउरकेला के लोकल यात्रियों को 17 और 18 अक्टूबर को होगी परेशानी ,कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

आजादहिंद को इस तारीख से मिलेगी सुविधा

यहसुविधा 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 15 फरवरी, 2025 से तथा 12130हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस में 17 फरवरी, 2025 से उपलब्ध रहेगी ।यहसुविधा 12767 हजूर साहिब नान्देड-सांतरागाछी एक्सप्रेस में 10 फरवरी,2025 से तथा 12766 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस में12 फरवरी,2025 से उपलब्ध रहेगी । इससे यात्रियों को बेहतरआरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा सुविधा मिलेगी ।  इसी प्रकार 11756 रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) एक्सप्रेस में 19 फरवरी,2025 से तथा 11755नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)-रीवाएक्सप्रेस में 20 फरवरी,2025 से उपलब्ध रहेगी 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More