जमशेदपुर। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए दो दिन क्रमषः मंगलवार व बुधवार को निःषुल्क गोलमुरी गुरुद्वारा, गोलमुरी चैक बजरंगबली मंदिर तथा बर्मामाइंस बस्ती के आस-पास लगभग 500 मीटर तक सैनिटाइज किया गया।
साथ ही साफ-सफाई भी की गयी। यह अभियान सामाजसेवी मोईन खान, सोनू और सैनिटाइजर बनाने वाले मेसर्स सैनिटाइजर एवं क्लिनर्स के मालिक श्रीदीप मित्रा द्धारा चलाया गया। इस संबंध में श्रीदीप मित्रा ने कहा कि यह अभियान आगे भी अलग-अलग क्षेत्र में जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सैकड़ों लोगों के बीच मास्क का भी निःशुल्क वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा परेशान होने की नहीं, जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करे, सदैव मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियम का परिपालन करने सहित सामान्य स्वास्थ्य नियमों को जीवन में दैनिक रूप से अपनाये।
Comments are closed.