जमशेदपुर।
झारखंड विकास मोर्चा के जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा 14 -21 मार्च दुबई मे सम्पन्न हुई 15 वी स्पेशल ओलंपिक वल्र्ड समर गेम्स के बैडमिंटन मे गोल्ड मेडल जीत कर जमशेदपुर की बेटी मोनिका महतो ने जमशेदपुर का नाम रौशन किया है ।
जेवीएम जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष बबूआ सिंह जेवीएम सीतारामडेरा कार्यालय मे गोल्ड मेडल विजेता मोनिका मेहता को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाऐ दिये ।
स्वागत कार्यक्रम मे विजेता के माता पिता भाई एवं जेवीएम के मणी मोहंती, निवारण विशाल, राहुल सिंह, अभिषेक कुमार, दिनेश शर्मा, रहीम उपस्थित थे ।
