गोड्डा।
जिले में आज अडानी पावर प्लांट के खिलाफ ऐतिहासिक भीड़ का नजारा देखने को मिला। भारी संख्या में सड़क पर उतरे रैयतों को अडानी कंपनी वापस जाओ, वापस जाओ का नारा बुलंद करते देखा गया। किसानों-मजदूरों के हाथों में अडानी कंपनी गो बैक, गो बैक की तख्ती देखी गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों को जान देंगे, जमीन नहीं देंगे का नारा तेज करते देखा गया। झाविमो विधायक प्रदीप यादव के नेतृत्व में किए जा रहे विशाल प्रदर्शन के कारण शहर की मुख्य सड़क दूर-दूर तक पटी नजर आई। अपनी विशेष मांगों को लेकर तीन महीने से लगातार प्रदर्शन कर रहे लोगों को आज भी समहारणालय के समक्ष प्रदर्शन करते देखा गया। मीडिया संबोधन के बाद सात सदस्यीय टीम ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा तथा मांग किया कि आगे की कार्यवाही संबैधानिक तरीके से कराई जाए। आज के महासंग्राम समर में मोतिया, नयाबाद, समरूआ, गंगटा, समरूआ व अन्य गावों के लोगों की उपस्थिति देखी गई। मौके पर पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण 2013 का पालन नहीं कर रही। 90 प्रतिशत लोग अपनी बहुफसलीय जमीन नहीं देना चाहते हैं।
Comments are closed.