गोवा को हराकर अपनी उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगा एटीके

170
AD POST
फातोर्दा (गोवा), 13 फरवरी । दो बार का चैम्पियन होरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पाचंवें सीजन के प्लेआॅफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है। एटीके अभी जिस स्थिति में है, उसमें उसे अपना हर एक मैच जीतते हुए अपने आगे जाने की सम्भावनाओं को जिंदा रखना होगा।
इस क्रम में गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उसका सामना मेजबान एफसी गोवा से होगा। स्टीव कोपेल की टीम को यह दिमाग में रखकर गोवा से भिड़ना होगा कि इस सीजन में उसने 15 मैचो में इतने ही गोल खाए हैं और उसका डिफेंसिव रिकार्ड संयुक्त रूप से सबसे अच्छा रहा है। इस टीम ने हालांकि इस सीजन में सिर्फ 15 गोल किए हैं और यही बात उसके लिए सबसे अधिक चिंता की है।
एटीके अभी 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। उसके आगे जाने की सम्भावना है लेकिन इसके लिए उसे एक इकाई के तौर पर खेलते हुए अपने बाकी के सभी मैच जीतने होंगे।
इस सीजन में दोनोें टीमों के बीच जब अंतिम बार भिड़ंत हुई थी तो कोई गोल नहीं हो सका था। अब अगर वही परिणाम फिर सामने आता है तो इससे किसी को फायदा नहीं होगा। पांचवें सीजन में सबसे अधिक गोल करने वाली गोवा की टीम को हर हाल में एटीके के डिफेंस को भेदकर तीन अंक हासिल करने होंगे।
कोपेल ने कहा, ‘‘आप गोवा टीम को जब देखते हैं तो महसूस करते हैं कि उसके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और एक बहुत अच्छा कोच भी है, जो इस टीम को एक इकाई में पिरोकर रखता है लेकिन हमारा काम इससे अलग है। हमें अपने सफर को जारी रखने के लिए जीत हासिल करनी है। अगर हम इस सीजन में इससे पहले यहां आए होते तो ड्रॉ एक अच्छा परिणाम होता लेकिन अभी हमारे लिए ड्रॉ एक अच्छा परिणाम नहीं होगा। हमें हर हाल में जीतना होगा।’’
एटीके को अपने पिछले मैच में एफसी पुणे सिटी  से 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा था। इस टीम ने अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल खाया था। बीते तीन मैचों में इस टीम ने अंतिम पलों में गोल खाए हैं और यह इसके लिए चिंता का सबब है।
गोवा को उसके घर में हराने के लिए मैनुएल लेंजारोते और इदु बेदिया की जोड़ी को कमाल करना होगा। यह जोड़Þी कोलकाता में जमशेदपुर के खिलाफ काफी घातक साबित हुई थी लेकिन बीते मैच में यह जोड़ी कोई कमाल नहीं कर सकी। इसके अतिरिक्त लेंजोरोतो अपनी पूर्व टीम के खिलाफ भी अच्छा करने के लिए बेताब होंगे। हालांकि गोवा के कोच सर्गियो लोबेरा मानते हैं कि लेंजारोते से बड़ा खतरा गार्सिया हो सकते हैं।
लोबेरा ने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि हमारा सामना एक महान टीम से होने जा रहा है लेकिन मैं सिर्फ अपनी खिलाड़ियों के बारे में बात करना चाहता हूं। हमें किसी एक खिलाड़ी को नहीं बल्कि एक टीम को हराना है। इस समय मैं समझता हूं कि इदु गार्सिया एटीके लिए अहम साबित हो सकते हैं।’’
बीते सीजन में लोबेरा की टीम ने जमशेदपुर के प्लेआॅफ में जाने की उम्मीदों पर पानी फेरा था और इस समय कोपेल जमशेदपुर के कोच थे। अब वह एटीके के कोच हैं और दो बार की चैम्पियन टीम उसी दोहारे पर खड़ी है, जहां एक साल पहले जमशेदपुर की टीम खड़ी थी। अब देखने वाली बात यह है कि गोवा को हराकर एटीके इस दोराहे को पार कर पाती है या फिर घर वापसी करती है।
AD POST

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More