गिरिडीह । जमुआ कोडरमा रोड स्थित मंगरी हटिया (नायकडीह) के निकट गुरूवार को बोलेरो और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। दो युवक घटना स्थल पर ही काल के गाल में समा गए जबकि दो युवकों की मौत जमुआ पीएचसी में इलाज के दौरान हो जाने की खबर है। मृतकों की पहचान अरुण यादव पिता हूरो यादव,
लालू यादव पिता गुलु यादव,
राजू यादव पिता एतवारी यादव के रूप में की गई है। सभी घटना स्थल से सटे गांव महेशराय डीह (हीरोडीह थाना क्षेत्र) के रहने वाले हैं। जबकि एक अन्य मृतक
बबलू यादव बेंगाबाद थाना क्षेत्र के तिलोना निवासी बताया जाता है। घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमुआ कोडरमा रोड को जाम कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चारो युवक एक ही बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर खोरीमहुआ की ओर जा रहे थे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो की चपेट में आ गए।
Comments are closed.