जमशेदपुर -जी आई आई ऐस फाइनेंसियल ने की “”MF uncle”” म्यूच्यूअल फण्ड मैनेजमेंट एप की लॉन्चिंग ।

181

जमशेदपुर।

GIIS फ़ॉर्मेली GIIS Financial एक जमशेदपुर आधारित फाइनेंसियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन संस्था है, इस संस्था ने विगत कई वर्षो के परिश्रमोुपरांत एक विशेष समाजोपयोगी मोबाइल एवं डेस्कटॉप ऍप बनाने में उपलब्धिता हासिल की है! इसके संस्थापक दीपक झा इस एप की फॉर्मल जानकारी कुछ चुनिंदा लोगों के बीच साकची जमशेदपुर स्थित होटल केनेलाइट में दी !
इस एप के कोर्डिनेटर श्री सौमेन दास ने एप को प्रदर्शित करते हुए बताया की म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट करना दिन प्रति दिन आसान हुई है परन्तु अभी भी बिभिन्न जटिलताओं से भरी हुई है यथा निवेशक के सामने ४४ म्यूच्यूअल फण्ड कंपनियों के अलग अलग स्कीम से अपने निवेश योग्य स्कीम को छांटना, अपने जोखिम को पहचान कर निवेश करना, के वाई सी बनाने के जटिलताओं से गुजरना इत्यादि। निवेशक अगर एक से ज्यादा कंपनी के स्कीम में निवेश करना चाहते हो तो उन्हें या तो चार अलग अलग रजिस्ट्रार के ऑफिस का चक्कर लगाना परता है या निवेशित फण्ड के बिभिन्न ऑफिस का ! एम् ऍफ़ अंकल एप जो गूगल प्ले स्टोर पर फ्री उपलब्ध है इन सारी समस्या से निवेशकों को निजात दिला देती है, यथा के वाई सी वीडियो के जरिए बनाकर निवेशक के जोखिम को समझ कर, निवेशक के फाइनेंसियल लक्ष्य को समझ कर ४४ कंपनियों के स्कीम से उपुक्त स्कीम छांटकर ऑनलाइन बैंकिंग या ो टी एम् का इस्तेमाल कर कुछ ही मिनटों के अंदर यूनिट आवंटित कर देती है !
श्री दीपक झा ने बताया की ऐप्प का यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही साधारण और सुविधाजनक है- म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने के लिए बाजार में मौजूद कंपनियों के बीच निवेशकों के लिए सबसे अनुकूल और सुविधाजनक कंपनी के चुनाव में हर आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने में सक्षम यह ऐप्प इस्तेमाल में बहुत ही आसान और सुविधाजनक है। बस अपने एंड्रॉयड फ़ोन में इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर म्यूच्यूअल फंड्स की दुनिया में भी अपने हाथ आजमा सकतें हैं ।

म्यूच्यूअल फंड्स कंपनियों की तुलनात्मक विश्लेषण कर निवेशकों के लिए अन्वेषण कर देने में सक्षम है एम.एफ.अंकल-
४४ म्यूच्यूअल फंड्स कंपनियों के प्लान्स को एक दूसरे से परस्पर तुलना कर एम.एफ. अंकल ऐप्प ग्राहकों को उनके ज़रूरत के हिसाब से भारत के सभी प्रमुख म्यूच्यूअल फंड्स कंपनियों के प्लान की सूची प्रस्तुत करता है। निवेशक बस अपने ज़रूरत के हिसाब से सर्च करें और सभी कंपनियों के प्लान्स की तुलनात्मक सूची नीचे प्रस्तुत हो जाएगी। इसके उपरांत निवेशक को बस अपने ज़रूरत के हिसाब से प्लान चुनने का काम करना है।
रविवार दिनांक 23.02.2019 को होटल साकची होटल कैनेलाइट में लांच हुई एम.एफ. अंकल, विशेष जानकारी www.giisfinancial.com या www.mfuncle.com से ली जा सकती है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More