Indian Railways Alert : चक्रवाती  तुफान “JAWAD” को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे हुआ Alert, GM ने हाई लेवल मीटिंग, देखे गाइल लाइन

955

जमशेदपुर। चक्रवाती  तुफान “JAWAD” को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने एलर्ट हो गया हैं। किसी तरह का कोई अनहोनी ने उसे लेकर आज दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम अर्चना जोशी ने कोलकोत्ता स्थित मुख्यालय में उच्चस्तरीय बैठक की है। बैठक में रेलवे के तमाम वरीय रेलअधिकारी मौजूद थे। बैठक में खड़गपुर रेल मंडल  के डीआऱएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया।इस दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम अर्चना जोशी ने विशेष निर्देश जारी किया है। महाप्रबंधक ने यात्रियों के साथ-साथ रेलवे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रकार के एहतियाती कदम उठाने पर जोर दिया। उन्होनें स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस तुफान से यात्रियों को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने चाहिए। उन्होने सभी अधिकारीयों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है।

दक्षिण पूर्व रेलवे जी एम के निर्देश पर  जारी किया गया गाइड लाइन

1. रेलवे पुलों, पटरियों, यार्डों और सिग्नलिंग सिस्टम पर कड़ी नजर रखें

2.गाद, वनस्पति और अन्य अवरोधों को पकड़ने के पानी और किनारे की नालियों से साफ किया गया 
3. राज्य सरकार के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखा जाता है।

4अधिकारियों • सभी डीजी सेट, डीजल पंप, अर्थ मूविंग उपकरण आदि तैयार रखे गए हैं 

5. संवेदनशील स्थानों पर गश्त शुरू कर दी गई है और गश्ती दल और चौकीदार तैनात किए गए हैं 

6  महत्वपूर्ण स्थानों पर उखड़े पेड़ों को काटने के लिए टीमों को अलर्ट रखा गया है 

7 ट्रैक अनुरक्षण आरक्षित सामग्री के पर्याप्त मात्रा में स्टॉक करने की व्यवस्था की गई है

8 मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी पर लगातार नजर रखी जा रही है।
9  एसईआर का अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ खोला जाएगा ।

आपको बता दे कि चक्रवाती तुफान “जवाद”को देखते  हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने तैयारी पहले से ही शुरु कर दी है। एस ई रेलवे ने इस चक्रवात के कारण दक्षिण  भारत को जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसकी घोषणा पहले ही कर दिया है।यही नहीं चक्रवात से प्रभावित होने पर रेल यातायात और रेलवे ट्रैक की शीघ्र बहाली के लिए सभी कदम उठाए हैं। बिजली की विफलता के दौरान उपयोग के लिए डीजल इंजनों को स्थिति में रखा गया है। एसईआर हावड़ा-खड़गपुर-भद्रक, पंसकुरा-हल्दिया, तमलुक-दीघा सहित अन्य सभी स्टेशनों पर लगातार निगरानी किया जा रहा है। तेज हवा के वेग के कारण लुढ़कने से बचने के लिए स्थिर ट्रेनों को सुरक्षित रखा जा रहा है। यही नहीं इसके  अलावे, यात्रियों को ट्रेनों के रद्दीकरण और नियमन के संबंध में एसएमएस भेजा जा रहा है और स्टेशनों पर यात्रियों को ट्रेन सेवा के नियमन के बारे में सूचित करने के लिए लगातार घोषणा की जा रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More