गम्हरिया
—–
राज्य के सभी थानों में मालखानों का चार्ज लेने का निर्देश डीजीपी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में गम्हरिया थाना प्रभारी जय प्रकाश राणा द्वारा दंडाधिकारी बीईईओ मृगेन्द्र बायरा की उपस्थिति में थाना के मालखाना चार्ज लिया जा रहा है। उनके द्वारा जब्त वर्षों पुराना आग्नेयास्त्र समेत सभी जब्त वस्तुओं को मालखाने से खंगाल कर उसकी सूची बनाई जा रही है। इस दौरान मालखाने में रखे अधिकांश आग्नेयास्त्र जर्जर अवस्था में पाए गए। बताया गया है कि जब्त सामानों में दर्शाए गए केस नंबर आदि मिट गया है जिस कारण चार्ज लेने में परेशानी हो रही है।
Comments are closed.