गम्हरिया
—–
संजय गाँधी मेमोरियल क्लब, धीराजगंज की ओर से स्थानीय फुटबाॅल मैदान में एक दिवसीय फूटबाॅल प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बंगाल, झारखंड व उड़ीसा की कुल 24 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच बीएफए, उड़ीसा और आदित्य स्र्पोटिंग वर्मामाइ्रस के बीच हुई जिसमें उड़ीसा की टीम विजेता बनी। विजेता व उप विजेता दोनों टीमों को मुख्य अतिथि विधायक चंपाई सोरेन तथा झामुमो केन्द्रीय सदस्य गुरुचरण मुखी द्वारा क्रमशः 20 हजार व 15 हजार रुपये नगद और शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा तृतीय स्थान पर रही इंडिया इलेवन की टीम को नौ हजार रुपये और चतुर्थ स्थान पर रही शानबाबु स्पोर्टिंग, इच्छापुर को आठ हजार रुपये पुरस्कारस्वरुप अतिथि महेश्वर महतो व गौरांग मुखी द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर आयोजन समिति की ओर से पूर्व संरक्षक स्व0 शानबाबु मुखी, स्व0 शरत् सरदार, स्व0 जलधर कालिंदी और स्व0 श्यामल घोष की पत्नी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके आयोजन में समिति के अध्यक्ष देवांग चन्द्र मुखी, नित्यानन्द कालिंदी, संजय सरदार, छोटन घोष, राधू मुखी, सोनू सिंह सरदार, सिकंदर सोरेन, संजय महतो समेत सभी सदस्यों का योगदान रहा।
Comments are closed.