Jamshedpur Today News : गालुडीह में बना “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर ” ,

16 से 25 अप्रैल तक श्री माता वैष्णो देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन

1,090

श्री माता वैष्णो देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव”

जमशेदपुर।

श्री माता वैष्णो वैष्णो देवी धाम , जमशेदपुर के द्वारा एक नए अध्याय की शुभारम्भ “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर ” के रूप में हो रही है I पूर्वी सिंघ्भुम जिले के वासियों को 21 अप्रैल २०२२ को एक नयी भेंट के रूप में एक अति आकर्षक मंदिर की भेंट “श्री माता वैष्णो देवी धाम ” के रूप में देने जा रही है I संस्थान के द्वारा मंदिर प्रांगन में 16 से 25 अप्रैल तक श्री माता वैष्णो देवी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है I कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के लिए चैम्बर भवन , बिष्टुपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया I पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री स्वामी हृदयानन्द गिरि जी महाराज ने कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक बताया :-
: “श्री माता वैष्णो देवी मंदिर ” के निर्माण व मूर्तियों के संदर्भ में तथ्य :-
श्री माता वैष्णो देवी मंदिर का निर्माण 2021 प्रारंभ में किया गया था , मंदिर के निर्माण कूल 14 माह I गालूडीह के उल्दा एन एच-33 किनारे माता वैष्णोदेवी धाम का भव्य मंदिर 11 कट्ठा जमीन पर निर्मित है । मंदिर में श्री माता वैष्णो देवी , राम दरबार , राधा कृष्ण , शिव परिवार की मूर्तियाँ जयपुर के विशिष्ट शिल्पकारों द्वारा वियतनाम के उत्कृष्ट संगमरमर से निर्मित स्थापित की जा रही है एवं श्री यंत्र की मूर्तियाँ तमिलनाडु से लायी गयी है I पौराणिक शास्त्रों में उल्लेख है की प्रतिदिन “श्री यंत्र” के दर्शन मात्र से ही
भक्त को इसकी अद्भुत शक्तियों का लाभ मिलना प्राप्त हो जाता है , संभवतः यह “श्री यन्त्र” मूर्ति प्रदेश का पहला मूर्ति होगा जिसकी स्थापना श्री माता वैष्णो देवी धाम मंदिर में होगी I माता रानी के दरबार में “नर्मेदेश्वर शिवलिंग” स्थापित की जा रही है , संभवतः यह प्रदेश का पहला “नर्मेदेश्वर शिवलिंग” है विद्वानों का कहना है “नर्मेदेश्वर शिवलिंग” स्वयंभू शिवलिंग है जिस शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की आवश्यकता नहीं होती है I

6 दिवसीय विशेष पूजन अनुष्ठान:-
कार्यक्रम का शुभारंम्भ 16 अप्रैल से सुबह 8:00 बजे 1008 कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी जिसमे अभी तक 1500 महिलाओं ने निबंधन कराया है I 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक प्रत्येक दिन सुबह 8.00 से दोपहर 12:00 बजे तक सम्पूर्ण प्राण प्रतिष्ठा पूजन माता मुम्बई के विद्वान ऋत्विजों के द्वारा आचार्य प्रेमनाथ शुक्ल के नेतृत्व में सम्पूर्ण कराया जायेगा I

-: 21 अप्रैल से दर्शन :-
प्राण प्रतिष्ठा पूजन के पश्चात 21 अप्रैल से भक्तों के दर्शन हेतु मन्दिर का लोकार्पण कर जनसाधारण के लिये कपाट खोल दिए जायेंगे I

-: प्रतिदिन शाम 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे से श्रीमद्देवी भागवत कथा :-
16 अप्रैल से 24 अप्रैल 9 दिवसीय श्रीमद्देवी भागवत कथा का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जायेगा I कथा का आयोजन जम्मू से पधार रहे जाने माने कथावाचक स्वामी हृदयानंद गिरी जी महाराज के श्रीमुख से होगा I देश विदेश में रह रहे माँ भगवती के श्रद्धालुओं के लिए कथा का सीधा प्रसारण संतवाणी चैनल पर किया जायेगा I

-: 25 अप्रैल को भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था :-
25 अप्रैल को को सुबह 10:00 बजे से महाप्रसाद जिसमें करीब 5000 भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था रहेगी I भक्तों के प्रसाद ग्रहण के लिए विशेष “प्रसादालय मंडप” महिलाओं एवं बुजर्गों के लिए विशेष पंक्ति की व्यवस्था की जा रही है I मौसम को देखते हुए भक्तों के लिए शीतल जल की व्यवस्था रहेगी I

-: विशेष व्यवस्था :-
शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिए संसथान में व्हील चेयर के द्वारा दर्शन की व्यवस्था रहेगी I “फर्स्ट ऐड” केंद एवं अम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी Iमंदिर के अगल बगल दर्शानार्थी के लिए प्रसाद, ठहराव सहित पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी।

-: सुरक्षा व्यवस्था:-
कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा विशेष व्यवस्था किया जा रहा है I मंदिर की ओर आने
वाले मार्गों पर संस्थान के द्वारा उचित प्रकाश व्यवस्था की गयी है जिससे की भक्तों को रात में आने जाने में कोई कठिनाई न हो I

-: कलश यात्रा :-
16 अप्रैल को सुबह 8.00 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी जिसमे 1008 महिलाएं पीले वस्त्र में रहेंगी I सभी महिलाओं के लिए साड़ी एवं कलश सामग्री निःशुल्क व्यवस्था की जा रही हैI

-: दिव्य अखंड ज्योति” का नगर भ्रमण :-
15 अप्रैल को सुबह 10.00 बजे टाटा नगर स्टेशन से सड़क मार्ग से श्री माता वैष्णो वैष्णो देवी धाम में “अखंड ज्योति” माता ज्वाला देवी हिमाचल प्रदेश से लाया जा रहा है I

-: “GO GREEN” का विशेष सन्देश :-
“श्री माता वैष्णो देवी मंदिर ” का निर्माण प्रकृति के गोद यानि “दलमा पहाड़” के समीप किया गया है Iदलमा पहाड़ ही इस इलाकेे की असली खूबसूरती है। कहावत है की प्रकृति के मनोरम दृश्यों को संजोए इस पर्वत शृंखला की उत्पत्ति 170 करोड़ साल पहले हुई थी। यह आसपास स्थित दूसरे पहाड़ों में सबसे युवा है। पर्यावरण समर्पित “GO GREEN” के जागरूकता के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए संस्था के द्वारा कार्यक्रम का “आमंत्रण पत्र” पूर्ण रूप से डिजिटल किया जा रहा है I जिससे की कागज की खपत कम से कम हो I पारदर्शिता हेतु एवं भक्तों के सुविधा के लिए “डिजिटल डोनेशन” का भी व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जा रहा है I

-: COVID-19 प्रोटोकॉल :-
अनुष्ठान में आने वाले भक्तों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए COVID-19 प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखा जायेगा I

प्रेस वार्ता में राज किशोर साहु , किरण देवी , शिलेन्द्र कुमार मिश्रा , Adarsh Mishra,Rajan Kamani,महेंद्र यादव , सुधा यादव , पी०के बिस्वास राजेश गुप्ता , पिंटू महतो , सोनू गुप्ता , आश्विन सेठी , राजकुमार , मिथिलेश गुप्ता , राजीव रंजन , अमृता रंजन , ऐ०के दास , सोमनाथ बिस्वास,Ranjana mukherjee उपस्थत थे I

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More