गढ़वा। उपायुक्त हर्ष मंगला ने शनिवार को जिले के विभिन्न पदाधिकारियों के साथ अपने आवासीय परिसर में तकरीबन 50 पौधे लगाए।इस दौरान उपायुक्त एवं विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा आवासीय परिसर में अमरूद, नीम, आम, पीपल, बादाम, अनार, सहित अन्य फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।
मौके पर बोलते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कहा कि वृक्षारोपण वक्त की मांग है इससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है साथ ही जल संचयन में भी पौधारोपण की अहम भूमिका होती है।उन्होंने मौके पर मौजूद सभी पदाधिकारियों से अपने अपने आवासीय परिसर में बड़ी संख्या में पौधे लगाने की अपील की।
