जमशेदपुर। गोपाल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय शहरी समृद्धि उत्सव मेला सह स्ट्रीट फूड फेस्टीवल के दूसरे दिन आगंतुकों के लिए खाने-पीने के विभिन्न स्टॉल के साथ-साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है… मेला क्षेत्र में खाने पीने के लिए जहां पारंपरिक झारखंडी व्यंजन, चाइनिज फूड, लिट्टी चोखा, जूस कॉर्नर, नॉन वेज खाने का स्टॉल आदि हैं वहीं मेला क्षेत्र के मुख्य पंडाल में आयोजित हो रहे सांस्कृतिक संध्या में झारखंड के लोक कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह रहे हैं वहीं झारखंड की माटी की खुशबू के इतर देशभर के अलग-अलग सांस्कृतिक रंगों को भी इस मंच के माध्यम से दिखाया जा रहा है… देशभक्ति गीत-संगीत, पाश्चात्य संगीत, रॉक बैंड संगीत की प्रस्तुति ने सांस्कृतिक संध्या में समां बांध दिया… विंटेज ब्ल्यू बैंड, संथाली डांस ग्रूप, पंजाबी डांस, आदिवासी चेन डांस जैसी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति को लोगों की खूब सराहना मिल रही है…
Comments are closed.