जमशेदपुर – जी टाउन क्लब के मैनेजर का शव संदिग्ध अवस्था में क्वाटर में बरामद
जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित पदमा रोड मे जुस्को क्वाटर मे रहने वाले राकेश कुमार तिवारी का शव उसके आवास से गुरुवार की रात को मिला है। वही शव मिलने के मिलने का बाद पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है। वही शव मिलने की सुचना पर इसकी जानकारी पुलिस वालो ने बारीडीह के रहने वाले उनके पिता और भाई को दे दी है। वही शुक्रवार की सूबह कदमा पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। और मामले की छानबीन कर रही है।बाताया जाता है कि मृतक राकेश कुमार तिवारी शहर के प्रतिष्ठित जी टाउन क्लब में मैनेजर के रुप मे काम करता था। और वही उसके पत्नी राजगढ में एक स्कूल में शिक्षिका है वह वही पर दस वर्षिय बेटे के साथ रहती है।
इस सबंध में मृतक राकेश तिवारी के पिता रामशंकर तिवारी ने बताया कि जुस्को के गार्ड ने उन्हे सुचना दी है कि तीन दिनो से राकेश तिवारी अपने दरवाजा को नही खोल रहे है। उसी सुचना पर यहा पहुंचा तो देखा कि पुलिस पहले से यहा पहुंची है। पुलिस के द्रारा दरवाजा खोलने पर अंदर गया तो देखा कि बेटे का शव पलंग के नीचे गिरा पड़ा है। उन्होने कहा कि सर में चोट के निशान है। वही आज सुबह पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
Comments are closed.