आनन्द मार्ग चक्रधरपुर के 10 मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया एवं कंबल वितरण
आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 10 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया
चक्रधरपुर ।
भारत सरकार के कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से *सीलपोड़ी शांतिनगर चक्रधरपुर में आयोजि नेत्र जांच शिविर में 50 लोगों की आंखों की जाँच हुई थी
40 रोगियों को चिकित्सीय सलाह देकर पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल भेज दिया गया एवं 10 चयनित मोतियाबिंद रोगी का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया एवं उनके बीच पश्चिमी सिंहभूम के भक्ति प्रधान कृष्णा सरदार के हाथों कंबल का वितरण भी किया गया ।नेत्र जांच शिविर कार्यक्रम मे भाग लेने वाले सभी लोगों के बीच लगभग 100 निशुल्क पौधों का वितरण आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर से किया गया।
Comments are closed.