जमशेदपुर -सरयू के समर्थन में पूर्व सांसद पप्पू यादव पहुंचे जमशेदपुर

105
AD POST

जमशेदपुर।

जमशेदपुर(पूर्वी) का चुनाव रोचक होते जा रहा है। जमशेदपुर (पुर्वी) से निर्देलीय प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में पूर्व सासंद पप्पू यादव आज जमशेदपुर पहुंचे.और उन्होने उनके समर्थन में कई स्थानों में पदयात्रा की है।  व ही इस दौरान पत्रकारो से बातचीत करते हुए पप्पू यादव ने सरयू के कार्यो की तारीफ से लेकर प्याज की बढती कीमतो पर चिता जाहिर करते हुए केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला किया।

AD POST

उन्होंने कहा की जमशेदपुर में सरयू राय  आजादी की लड़ाई लड़ रहे है। यह किसी व्यक्ति की लड़ाई नही है। वह जमशेदपुर से लोगो का डर खत्म करना चाहते है। उन्होने कहा कि यह चिंगारी जमशेदपुर से उठकर झारखंड बिहार होते हुए दिल्ली पहुचेगी।

वही उन्होने कहा कि केंद्र सरकार कहती है की 1 लाख टन प्याज विदेश से ला रहे हैं ताकि प्याज सस्ता हो सके. सरकार से सवाल पुछते हुए कहा की देश में प्रतिदिन प्याज की कुल खपत 45 हजार टन है तो एक लाख टन प्याज कितने दिन चलेगा और फिर दो दिन के बाद क्या होगा.केंद्र सरकार पर मुनाफाखोरी का आरोप लगाते हुए कहा की केंद्र सरकार ने प्याज से लेकर पेट्रोल बिजली और जमीनों में मुनाफाखोरो को जगह दी है जिसके चलते डबल इंजन की सरकार गरीबों पर बोझ बनती जा रही है. पप्पु यादव ने सवाल करते हुए पुछा की क्या सरकार के पास यही समाधान है. सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा की सरयु राय की लड़ाई किसी व्यक्ती से नहीं है.सरयु राय ने आजादी की लड़ाई की शुरुआत की है जो झारखंड से बिहार होते हुए दिल्ली पहुंचेगी.

देश की महिलाए घरों में और सड़कों पर लड़की सुरक्षित नहीं है. ताजा उदाहरण हैदराबाद का है.एक भी एसा क्षेत्र नहीं है जहां सरकार नें अच्छा काम किया हो.आज की तारीख में सरयु राय हर उस मासुम की आवाज है जो जीना चाहता है जो आजादी चाहता है.पप्पु यादव ने कहा की प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जमशेदपुर के लिए एक बात भी नही बोली. हजारों फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर हैं बेरोजगारी शहर में हर तरफ पसरी है. लेकिन दोनों मुद्दों पर बोलने के बजाए अपनी और रघुवर सरकार की ताऱीफ कर के चल दिए. शहर में बेरोजगारी सबसे पड़ी समस्या है.10 साल से केंद्र में मोदी सरकार है और बीते पांच साल से राज्य में रघुवर सरकार. लेकिन डबल इंजन की सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए कहा की प्रधानमंत्री ने एक भी बात एसी नही बोली जिससे लोग रोजगार को लेकर आश्वस्त हो सकते. पत्रकार  वार्ता पर केन्द्प सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More