JAMSHEDPUR-चाय पर चर्चा के लिए पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार आज सिदगोड़ा पहुंचे
Former MP Dr Ajay Kumar reached Sidgora today to discuss tea
JAMSHEDPURडॉ अजय कुमार ने इस दौरान बस्ती वासियों से आयुष्मान कार्ड इनकम सर्टिफिकेट सहित अन्य कई समस्याओं के बारे में चर्चा की व इस तरह के किसी भी समस्या होने पर उसके निदान हेतु उनसे संपर्क करने को कहा ताकि तत्काल समस्या का समाधान हो सके l उन्होंने स्थानीय लोगों से उनके रोजगार के बारे में भी और उससे जुड़ी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की l इस दौरान बस्ती वासियों ने डॉ अजय कुमार का जोरदार स्वागत किया और उनके साथ चाय भी पी l
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान डॉ अजय के साथ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव झारखंड इंटकके कोषाध्यक्ष मजदूर नेता संजीव श्रीवास्तव तीनप्लेट मुखी बस्ती के मुखिया श्रीनाथ मुखी यूथ इंटक नेता अखिलेश मुखी विजय प्रकाश पाठक बिट्टू मुखी उत्तम मुखी कमलेश मुखी जागीर सिंह शुभम मुखी धीरज शर्मा गणेश राव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे l
ज्ञात हो पिछले कई दिनों से जमशेदपुर के शान डॉ अजय कुमार शहर के विभिन्न इलाकों में चाय पर चर्चा के लिए पहुंच रहे हैं और स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं उनके क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा कर रहे हैं l
Comments are closed.