फ्लिपकार्ट व मिंत्रा ने सस्टेनेबिलिटी प्रयासों को आगे बढ़ाने और वनों के संरक्षण के लिए कैनोपी के साथ की भागीदारी

473
AD POST

कैनोपी की पैक4गुड (पैकेजिंग के लिए) और कैनोपीस्टाइल (फैशन के लिए) पहल के साथ हाथ मिलाया
–       पैकेजिंग, कागज या मानव निर्मित सेलुलोसिक फाइबर बनाने के लिए प्राचीन और संकट से घिरे जंगलों से मिली सामग्री के इस्तेमाल को खत्म करने से जुड़ी व्यवस्था बनाने में सहयोग करना।

रांची: फ्लिपकार्ट तथा देश के अग्रणी फैशन एवं लाइफस्‍टाइल डेस्टिनेशन मिंत्रा समेत भारत के उपभोक्‍ता इंटरनेट इकोसिस्‍टम फ्लिपकार्ट ग्रुप ने गैर-लाभकारी पर्यावरण संगठन कैनोपी के साथ मिलकर सस्टेनेबल पैकेजिंग और मानव निर्मित सेलुलोसिक फाइबर की जिम्‍मेदारीपूर्वक सोर्सिंग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

फ्लिपकार्ट और मिंत्रा मानती हैं कि जलवायु स्थिरता बनाए रखने, जैव विविधता को बचाने और मूल निवासियों के अधिकारों की रक्षा करने में जंगलों की अहम भूमिका है। इन कंपनियों ने सस्टेनेबल पैकेजिंग और सामान की सस्टेनेबल सोर्सिंग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए कैनोपी की पैक4गुड और कैनोपीस्टाइल पहल के साथ हाथ मिलाया है। हाल ही में उन्होंने पैकेजिंग में सिंगल-यूज प्लास्टिक की जगह बेहतर सस्टेनेबल विकल्प जैसे कागज की पर्यावरण अनुकूल कतरन का इस्तेमाल शुरू करने की घोषणा की है।

AD POST

कैनोपी के पैक4गुड (पैकेजिंग) और कैनोपी स्टाइल (फैशन) पहल पर हस्ताक्षर करने के कारण, फ्लिपकार्ट समूह की दोनों कंपनियां अब जंगलों से मिलने वाले उत्पादों की सस्टेनेबल सोर्सिंग और जंगलों से मिलने वाले कच्चे माल की आपूर्ति के नए विकल्प खोजने की तरफ ध्यान देंगी।

कैनोपी के कार्यकारी निदेशक निकोल रेक्रोफ्ट ने कहा, “भारत में अगली पीढ़ी के पैकेजिंग और कपड़ों के उत्पादन में मामले में दुनिया का अगुआ बनने की अद्भुत क्षमता है। फ्लिपकार्ट और मिंत्रा के साथ की गई भागीदारी से जलवायु को बचाने से जुड़े समाधानों को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।”

फ्लिपकार्ट में सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट और सप्लाई चेन के प्रमुख, हेमंत बद्री ने कहा, “स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस के तौर पर फ्लिपकार्ट रेस्पोंसिबल सोर्सिग के ज़रिए सस्टेनेबल वातावरण बनाने और व्यावसायिक जरूरतों के लिए सस्टेनेबल विकल्प तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दुनिया के प्राचीन और संकट से घिरे जंगलों को बचाने के लिए कैनोपीस्टाइल और पैक4गुड, दोनों पहलों में शामिल होकर बहुत खुश हैं। ”

मिंत्रा की वाइस-प्रसिडेंट और सोर्सिंग की प्रमुख, नीतू जोटवानी ने कहा, “मिंत्रा सस्टेनेबिलिटी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करने से जुड़े कदमों के उठाने के मामले में हमेशा उद्योग में सबसे आगे रही है। कंपनी पूरी सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए रीसाइकलिंग को बढ़ावा देने का प्रयास करती है। ”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More