जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस सुबह 11.30 बजे मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल से नासिक के लिए रवाना हुई थी। दोपहर तीन बजे जब नासिक के पास पहुंची तभी ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक किसी जान-माल नुकसान की सूचना नहीं मिली है।घटना के बाद मौके पर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची रेवले की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दी है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन और मेडिकल वैन मौके पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दी।इस घटना की जानकारी मध्य रेलवे सीपीआरओ की ओर से दी गयी है।सीपीआरओ-सीआर की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार ट्रेन के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गये है, जिसके कारण इस रूट पर आने वाली दूसरी ट्रेनों को रद्द और कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है।
रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दी है. 022-22694040, 02582-220167 पर जानकारी ले सकते हैं।वहीं नासिक रोड हेल्पलाइन नंबर- 0253- 2465816 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।