विकास कुमार,
नई दिल्ली
प्रीत विहार थाना पुलिस ने करोडों रूपये के चुना लगाने वाले शरडी साई बाबा ट्रस्ट के नाम पर दो फर्मों का भांडा फोड दिया है। पुलिस ने गिरोह के पांच लोगो को अरेस्ट कर लिया है। आरोपियों की पहचान नरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, उदित प्रजापति, देवेंद्र सिंह और बलवंत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इन के पास से फर्जी तरिके से तैयार किये गए दोनों चेक भी बरामद कर लिए है।
इर्स्ट डिस्ट्रक्ट के डीसीपी ऋषिपाल ने बताया की आईसीआईसीआई बैंक के कर्मचारीयों ने प्रीत विहार थाने में दो फर्जी चेक पकडे जाने के बारे में केप्लेंट कि थी। ये दोनो चेक शरडी साई बाबा ट्रस्ट के नाम के थे। इनमे से एक चेक में 11 करोड और दूसरे चेक में 71 लाख रूपये के अमाउंट भरे हुए थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसीपी ने तुरंत प्रीत विहार के एसीपी संजीव गुप्ता और एसएचओ प्रीत विहार रतन पाल की देखरेख मे एक टीम बनाई और जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला की इस ट्रस्ट का नरेंद्र कुमार मलिक, बलविर नगर एक्स्टेंशन में रहता है जहां पुलिस ने पहुंच कर उसे अरेस्ट कर लिया और उस से पुछताछ शुरू कर दी। पुछताछ में उसने अपने बाकि साथियों के भी नाम बता दिए उसने बताया की वह राजेंद्र कुमार, उदित प्रजापति, और देवेंद्र सिंह के साथ मिलकर इस काम को करता था। जिसके बाद पुलिस ने बाकि आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया। उसने पुलिस को बताया की यह रकम ट्रस्ट कें अकाउंट में ट्रांसफर होनी थी। उसने पुलिस को बताया की इस बात की जानकारी बैंक के कस्टमर केयर सर्विस मैनेजर को भी थी जिसके मदद से वो इस काम को अंजाम देने वाले थे। जिस के बाद पुलिस ने बैंक के कस्टमर केयर सर्विस मैनेजर बलवंत सिंह को भी अरेस्ट कर लिया।

